DW World : आतंकवाद के ख़िलाफ़ फ़तवा

03.03.2010 | 01:00 UTC

ब्रिटेन में एक प्रमुख इस्लामी विद्वान ताहिर उल क़ादरी ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ फ़तवा जारी किया है. क़ादरी ने 600 पन्ने का फ़तवा जारी करते हुए कहा कि आतंकवाद में शामिल कोई भी व्यक्ति इस्लाम से जुड़ा नहीं रह सकता और न ही उसे शहादत का दर्जा मिलता है. फ़तवे में आतंकवादियों को नर्क का नायक क़रार दिया गया है. ब्रिटेन सरकार सहित कई जगहों पर इस फ़तवे की प्रशंसा की गई है.

Source : http://www.dw-world.de/dw/function/0,,82237_cid_5312921,00.html

Comments

Top